Posts

Showing posts from May, 2021

नग़मे जो पिछले दिनों याद आते रहे

Image
 मुझे अभी ख्याल आया कि एक काम करता हूं ...पिछले दिनों बख़्शी साब के जो गीत याद आते रहे हैं उन की एक फेहरिस्त बना लेता हूं ..क्योंकि ये सभी गीत मेरे दिल के बहुत करीब हैं....बहुत ज़्यादा ...  सोशल मीडिया पर तो पता नहीं कहां कहां सारा सामान बिखरा पड़ा रहता है ..इसलिए यह काम किया अभी #AnandBakshi

परदे में रहने दो ...परदा न उठाओ

Image
 फिल्मी नग़मे भी ऐसे जैसे हमारे ख़ून में ,हमारे डीएनए में ही रच बस जाते हैं....और जब भी हम इन को याद करते हैं तो हमें ज़िंदगी के वे लम्हे याद आ जाते हैं जब हमने पहली बार वे गीत सुने थे ... मुझे भी बचपन में सुने तो दो तीन गीत जो सब से पहले सुने होंगे या जिन की याद मेरे ज़ेहन में है, उनमें से एक गीत तो यही है परदे में रहने दो परदा न उठाओ....परदा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा। हसरत जयपुरी ने लिखा था इस गीत को, यह मुझे चंद रोज़ पहले ही पता चला।  आज मैंने देखा यह फिल्म शिकार १९६८ में आई थी...मैं पांच साल का रहा हूंगा ...मुझे अच्छे से याद है हम लोग अमृतसर में रहते थे ...रेडियो पर ऊंची ऊंची आवाज़ में यह गीत बज रहा है ...शायद सामने वाले घर में ..लेकिन आवाज़ मुझे अच्छे से आ रही है ...लेकिन आप पूछेंगे कि तुम उस वक़्त कर क्या रहे थे ...तो सुनिए जनाब, उस समय मैं घर की एक नाली पर बैठा हाल ही में बने "खुले में शौच निषेध" कानून का उल्लंघन कर रहा हूं ...मस्त हो कर गीत सुन रहा हूं और साथ ही यह सोच कर झूम रहा हूं कि पापा कह कर गये हैं कि दफ़्तर से आने पर जब वह शाम को बाज़ार जाएँगे तो मुझे भी साथ ...

आनंद बख़्शी के गीतों का जादू

Image
 जैसे ही मेरी उम्र के लोग चार-पांच साल के हुए आनंद बख़्शी की शोहरत के सितारे बुलंदी छूने लगे ...लेकिन ज़िंदगी के उस दौर में हमें रेडियो या किसी समारोह से पहले मोहल्ले में लगे बड़े से लाउड-स्पीकर से ऊंची आवाज़ में बढ़िया बढ़िया गीत सुनने से मतलब होता था .. फिर एक बार रेडियो सुनते हुए पता चला कि आनंद बख़्शी ने ३५०० के करीब फिल्मी गीत लिखे हैं और ६५० के करीब फिल्मों के लिए लिखे हैं...मैं तो यह सुन कर हैरान ही रह गया। इतने गीत ...उस के बाद मैं जब भी रेडियो पर गीत सुनता और गीतकार का नाम ध्यान से सुनता ... आनंद बख़्शी का नाम सुनते ही मैं हैरान हो जाता कि अच्छा, यह मेरा इतना पसंदीदा गीत और मुझे पता ही न था कि यह भी आनंद बख्‍शी की क़लम का ही जादू है ... ख़ैर, एक बात मैंने देखी है ...नेट पर भी देखता हूं ..बहुत सी जगहें ऐसी हैं जहां पर गीत के बोल तो मिल जाते हैं लेकिन गीतकार का नाम लिखने में उन्हें बहुत परेशानी होती है ...पता नहीं क्यों...और कईं बार तो गीतकार का नाम भी गलत लिखा होता है ...और भी एक बात, गीतकार के लिखे हुए लिरिक्स भी थोड़े इधर उधर लिखे होते हैं...इसलिए कुछ भी जानकारी हासिल करन...